Scholarship for Sanskrit Learners- क्या आप स्कूल या कॉलेज में संस्कृत को एक विषय के रूप में पढ़ रहे हैं? यदि हाँ, तो आप केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान की जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिये 15 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की गयी है। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को मिलेगी जिन्होंने पिछले साल संस्कृत पढ़ी हो और इस साल भी संस्कृत को एक विषय के तौर पर पढ़ रहे हों। इसके ज़रिये आप पाँच हज़ार रुपये से लेकर दस हज़ार तक की छात्रवृत्ति पा सकते हैं। स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें। किन कक्षाओं के बच्चों को मिलेगी यह स्कॉलरशिप ? कक्षा 9 से लेकर पीएचडी तक के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इन कक्षाओं में पढ़ने वाला कोई छात्र यदि इस वर्ष संस्कृत पढ़ रहा हो और निम्नलिखित नियम व शर्तों को पूरा करता हो, तो वह इस छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकता है। स्कॉलरशिप के लिये आवेदन करने की क्या-क्या नियम व शर्तें हैं ? स्कॉलरशिप के लिये आवेदन करने की तीन मुख्य शर्तें हैं; 1. छात्र इस वर्ष संस्कृत पढ़ रहा हो। 2. पिछली कक्षा में बच्चे ने संस्कृत विषय में कम से कम 60% अंक या इसके बराबर ग्रेड(B1 या अधिक) हासिल किये हों। 3. सभी विषयों में मिलाकर कुल 60% अंकों के साथ पिछली कक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो। उदाहरण के तौर पर ध्रुव इस साल यानी 2024-25 में दसवीं कक्षा में संस्कृत पढ़ रहा है और उसने पिछले वर्ष कक्षा 9 में संस्कृत में 65 अंक या B1 ग्रेड हासिल किये थे। उसने पिछले साल यानी कक्षा 9 में सभी विषयों में मिलाकर कुल 61% अंक प्राप्त किये थे। इस उदाहरण में ध्रुव स्कॉलरशिप के लिये अप्लाई कर सकता है। यदि पीएचडी का कोई स्कॉलर आवेदन करता है तो उसके लिये निम्न शर्तें हैं; 1. अध्येता पिछले वर्ष यानी मास्टर्स में 60% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हो। 2. पीएचडी में रजिस्ट्रेशन इस नोटिफिकेशन की डेट से पहले हो चुका हो। 3. पीएचडी में रजिस्ट्रेशन 2 साल से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिये। किसे कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी ? कक्षा 9 व 10 में पढ़ रहे छात्रों को – 5000/- रुपये सालाना या 500/- रुपये प्रतिमाह (10 महीने तक) कक्षा 11 व 12 में पढ़ रहे छात्रों को – 6000/- रुपये सालाना या 600/- रुपये प्रतिमाह (10 महीने तक) ग्रेजुएशन के छात्रों को - 8000/- रुपये सालाना या 800/- रुपये प्रतिमाह (10 महीने तक) मास्टर्स के छात्रों को - 10000/- रुपये सालाना या 1000/- रुपये प्रतिमाह (10 महीने तक) एम.फिल्/पीएचडी के छात्रों को - 2500/- रुपये प्रतिमाह (12 महीनों के लिये) + 5000/- रुपये आकस्मिक खर्चों हेतु यानि सालाना 35000/- रुपये। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करना है ? 1. स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के समय कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही कोई दस्तावेज डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से भेजे जाने की आवश्यकता है। 2. छात्र के आवेदन करने से पहले स्कूल/कॉलेज को स्कॉलरशिप के लिये खुद को रजिस्टर्ड करवाना आवश्यक है। 3. स्कूल/कॉलेज/संस्थान की प्रोफाइल रजिस्टर्ड हो जाने के बाद ही छात्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 4. स्कॉलरशिप के लिये ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक है: https://scholarship.csu.co.in/ 5. आवेदन करने की अन्तिम तिथि:- 15 सितम्बर 2024 Step by step आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया समझने के लिये वीडियो देखें: https://youtu.be/0qij_kxIyuo?si=1rI34PEfNOpes1zr स्कूल/कॉलेज/इंस्टीट्यूट खुद को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर कैसे रजिस्टर करें? जानने के लिये वीडियो देखें: https://youtu.be/kW-fSH1_ADk?si=3WGVEjujD5jpuYEj स्कॉलरशिप कैसे दी जायेगी ? छात्रवृत्तियों की संख्या धन की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित होगी। लाभार्थियों का चयन करने के लिये केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति चयन समिति का गठन किया जायेगा। प्राप्तांक/ग्रेड के आधार पर मेरिट तैयार की जायेगी। एक बार यदि स्कॉलरशिप के लिये आपका चयन हो जाता है तो धनराशि का भुगतान जुलाई से अप्रैल महीने के बीच सीधे बैंक खाते में किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
August 11, 2024 11:58 am
Hlo